Your personal Tumblr journey starts here
Hulu, we ain’t gonna shut up about it.
बात
बात निकलेगी तो दूर तक जाएगी
अब मजदूर की बात
हुजूर तक जाएगी
बात निकलेगी तो दूर तक जाएगी
मजबूर की बात
मशहूर तक जाएगी
बात निकलेगी तो दूर तक जाएगी
यह नया दौर है दोस्तों
यहाँ हर बात पे सबका गौर है
अब अत्याचार के पीड़ितों की आवाज दबेगी नहीं
कोयले के खदानों में काम काम करने वालों की सिसकियाँ नहीं दबेगी अब
वहां से निकल कर अब ये कोहिनूर तक जाएगी
बात निकलेगी तो अब दूर तक जाएगी
जब भी कुछ असहज लगे
कह दीजिये
मन में न रखिये कह दीजिये
क्योंकि बात का होते रहना बहुत जरूरी है
समझ में आना चाहिए की आपकी क्या मजबूरी है
यह तय नहीं है की कोई रास्ता दिखायेगा
पर यह तय है की कोई तो रास्ता आएगा
यह नया जमाना है आज का
एक बार धीरे से ही सही बात को निकलने दीजिये
बस
क्योंकि बात निकलेगी तो दूर तक जाएगी